बीच सड़क में मिली 25 वर्षीय युवक का लाश, हत्या की आशंका!
जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कुम्ही के पास मिला युवक का शव
मृत युवक के चेहरे व गले में मिले चोट के निशान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कुम्ही में 25 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. सुबह पौ फटने के बाद ग्रामीणों ने बीच सड़क में युवक की लाश को देखा, इसके बाद फौरन डायल 112 की टीम को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है. जानकारी अनुसार मृतक उत्तम जंघेल पिता अमृत जंघेल निवासी आमाघाट कादा का संदिग्ध अवस्था में बीच सड़क पर लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. शनिवार की सुबह तकरीबन 7 बजे राहगीरों ने सड़क पर अज्ञात लाश को देखा और ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. युवक का अज्ञात शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस की तफ्तीश के बाद पता चला कि मृतक का नाम उत्तम जंघेल हैं. मृतक की मां श्रीमती रेखा वर्मा उदयपुर क्षेत्र की पूर्व जिला पंचायत सदस्य रही हैं. मृतक के पिता अमृत जंघेल भी पूर्व में ग्राम पंचायत के सरपंच रह चुके हैं.
एक दिन पहले सुबह घर से निकला था मृतक उत्तम
मृतक के पिता अमृत जंघेल ने बताया कि उत्तम 10 मई को सुबह 8 बजे तक घर पर ही था. घर से निकले के बाद कहां गया उसकी जानकारी परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं वहीं रात्रि में कहां था क्या कर था इसकी भी जानकारी किसी को नहीं. मृतक अपने गांव-घर से लगभग 40 किमी दूर किसके साथ और क्यों आया होगा यह सवाल मृतक उत्तम की मौत को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है. बता दे कि घटनास्थल के आसपास कोई भी वाहन नहीं मिला हैं और न ही ऐसी कोई वजह सामने आई है जिससे कि इसे सड़क दुर्घटनाया या अन्य कोई हादसा माना जाये. इसी के चलते लोगों में चर्चा है कि युवक की लाश कहां से आयी और उसकी मौत कैसे हुई यह बड़ा सवाल बन गया हैं. युवक की सड़क हादस में मौत हुई है या किसी ने उसकी हत्या की है यह अभी तक चर्चा का विषय है.
पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगी मौत के कारणों की पुष्टि
युवक के शव के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल वजह का पता चल पाएगा. अभी केवल कयास लगाया जा रहा हैं कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है या किसी ने इसकी हत्या कर दी है.
मौत के कारण का पता लगाने खैरागढ़ पुलिस जांच में जुटी
युवक की मौत की असल वजह जानने बहरहाल खैरागढ़ पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौत के कारणों का खुलासा करने फॉरेंसिक टीम को बुलाया गई जो जांच कर रही हैं. पुलिस ने तकरीबन 12 बजे शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये खैरागढ़ लाया हैं जहाँ जिला सिविल अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.पीएस परिहर ने युवक के शव का पीएम किया है.