बिडोरी में गणेशोत्सव पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

शताक्षी देवव्रत सिंह बोली हम हर कदम पर ग्रामीणों के साथ
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। समीपस्थ ग्राम बिडोरी में गणेशोत्सव के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस अवसर पर जनपद सदस्य उमेश वर्मा, सरपंच आशीष राजपूत, मन्नू वर्मा, कृष्ण कुमार बबला वर्मा, लीलाधर साहू, हरूप राजपूत, अनिल साहू सहित ग्राम पंचायत सदस्य, नवयुवा गणेश समिति और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम विकास को दिया प्राथमिकता का संदेश अपने उद्बोधन में शताक्षी देवव्रत सिंह ने कहा कि ग्राम बिडोरी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए उनके समर्पण की सराहना की और कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन गांव की सामाजिक एकता और परंपरा को मजबूत करते हैं।कार्यक्रम के बाद शताक्षी ने ग्रामीणों से सीधी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि सड़क, पानी, स्कूल या अन्य किसी भी समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। शताक्षी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया मैं हर कदम पर आपके साथ हूं किसी भी परेशानी में सीधे मुझसे संपर्क करें। ग्रामवासियों ने विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा जिस पर उन्होंने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।