बिजली बिल हाफ योजना में कटौती कर महतारी वंदन योजना का पैसा वसूल रही है भाजपा सरकार- गुलशन

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
लगाए जनविरोधी नीतियों के आरोप कहा राहत की योजनाएं कमजोर कर रही भाजपा की साय सरकार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को भ्रमित करने और आर्थिक भार बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को ₹1000 की राशि देकर जो राहत दिखाई है, उसे बिजली बिलों और महंगाई के जरिए वापस वसूल रही है।
बिजली बिल हाफ योजना में कटौती का आरोप
गुलशन तिवारी ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आमजन को राहत देने के उद्देश्य से बिजली बिल हाफ योजना शुरू की थी जिसके अंतर्गत 400 यूनिट तक आधा बिल लिया जाता था। इससे लाखों उपभोक्ताओं को सीधी राहत मिली थी। भाजपा सरकार ने इस योजना को कमजोर कर केवल 100 यूनिट तक सीमित कर दिया है। साथ ही बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। यह महिलाओं को दिए गए एक हजार की छूट नही बल्कि वसूली है।
गैस सिलेंडर की दरों पर भी उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था लेकिन अब तक यह वादा धरा का धरा रह गया है। गैस बिजली और खाद्य वस्तुओं की कीमतों ने महिलाओं की रसोई को संकट में डाल दिया है तिवारी ने कहा।
जनता से किया धोखा युवा कांग्रेस करेगी विरोध
गुलशन तिवारी ने चेतावनी दी कि युवा कांग्रेस इस आर्थिक धोखे को बर्दाश्त नहीं करेगी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ वादे नहीं किए थे बल्कि उन्हें निभाया भी था। जबकि भाजपा ने आते ही राहत की योजनाओं को सीमित या बंद कर दिया।