बाल दिवस पर विवेकानंद पब्लिक स्कूल में हुआ बाल मेला का आयोजन
पं. नेहरू की जयंती पर खिल उठे बच्चों के चेहरे
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया 1 दिन पहले ही बच्चों ने तैयारी शुरू कर दी थी इस मेले में बच्चों ने अपनी दुकानें लगाई जहां उन्होंने खुद से बनाई चीजें बेचीं। मेले में स्कूल की प्राचार्या पूजा पांडे सहित स्टाफ व बच्चों के पालक भी शामिल हुये उन्होंने बच्चों की दुकानों से प्यार से सामान खरीदा और बच्चों का उत्साह बढ़ाया इस दौरान बच्चों ने खेल-खेल में व्यापार का अनुभव लिया और काफी उत्साहित दिखे। 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता है जो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की स्मृति में मनाया जाता है। नेहरू जी बच्चों से बहुत प्रेम करते थे और उनके विकास के लिये अनेक कदम उठाये थे। इसी कारण 1956 से हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।