पटाखा दुकानों के लिये पालिका ने लगवाई बोली, 52 दुकानदारों ने 6 लाख 4 हजार 500 रूपये में खरीदी दुकानें

इस बार भी खैरागढ़ के फतेह मैदान में लगेगी पटाखा दुकानें
सबसे महंगी 68 हजार रूपये में बिकी दुकान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दीपावली के लिये इस बार भी पटाखा दुकानें नगर के फतेह मैदान में ही सजेंगी. हर साल की तरह इस साल भी दुकानों के लिये पटाखा व्यवसायियों ने पालिका प्रशासन की अगुवाई में बोली लगाई. कुल 52 दुकानदारों ने पटाखा दुकान की नीलामी में भाग लिया और बोली के दौरान हर बार की तरह दुकानों की खरीद-फरोख्त की गई. नीलामी में दुकान क्र.27 68 हजार रूपये में सर्वेश्वर जांगड़े ने खरीदी जिसके बाद दुकान क्र.01 को 62 हजार 500 रूपये में रियाज खान ने खरीदा वहीं दुकान क्र.28 को बलराम ने 50 हजार 500 रू. व दुकान क्र.02 को रज्जाक खान ने 30 हजार 500 रू.,
दुकान क्र.03 को हनीफ खान ने 28 हजार 500 रू., दुकान क्र.29 को इरशाद ने 27 हजार 500 रू., दुकान क्र.04 को शिरीष मिश्रा ने 22 हजार 500 रू., दुकान क्र.05 को अरसज हुसैन ने 22 हजार रू. में खरीदी है वहीं दुकान क्र.30 को मूर्तजा ने 21 हजार रू., दुकान क्र.13 को माधव मल आहूजा ने व दुकान क्र.14 को विजय चोपड़ा ने 20 हजार 500 रू. में, दुकान क्र.31 को गुलाम मुस्तफा ने 18 हजार रू. में बोली लगाकर खरीदा वहीं दुकान क्र.06 को आरिफ खान व दुकान क्र.07 को रूबीना खान ने 17 हजार रू., दुकान क्र.08 को विजय वासवानी ने 14 हजार रू., दुकान क्र.09 को निखिल सिंह ने 11 हजार रू., दुकान क्र.33 गफ्फूर ने 11 हजार रू., दुकान क्र.39 को सूर्यकांत यादव ने 9 हजार 500 रू.,
दुकान क्र.34 को युनूस 9 हजार रू., दुकान क्र.10 को अय्यूब कुरैशी ने 8 हजार 500 रू., दुकान क्र.38 अर्जुन देवांगन व दुकान क्र.40 फरीद बेग ने 8 हजार रू., व दुकान क्र.11 को नंदा सिंह व दुकान क्र.12 को भुपेन्द्र ने, दुकान क्र.35 मोहनीस सिंह, दुकान क्र.36 रमेश शर्मा, दुकान क्र.37 अनिल चंदवानी ने 7 हजार 500 रू. में खरीदा है वहीं दुकान क्र.15 इमरानुल, दुकान क्र.41 दिलीप फोटानी 5000 रू. व दुकान क्र.42 को नौसाद ने 3000 रू. में दुकान क्र.16 अशफाक, दुकान क्र.17 शमशुल, दुकान क्र.18 कादर, दुकान क्र.19 संजीव, दुकान क्र.20 कोमल, दुकान क्र.21 विजय,
दुकान क्र.22 रमन वासवानी, दुकान क्र.23 मनमोहन चंदवानी, दुकान क्र.24 राकेश, दुकान क्र.25 राजेश, दुकान क्र.26 सलीम, दुकान क्र.43 सुमित जैन, दुकान क्र.44 शैलेन्द्र मिश्रा, दुकान क्र.45 अडमेश तिवारी, दुकान क्र.46 सोमेश परिहार, दुकान क्र.47 प्रतिक चंदवानी, दुकान क्र.48 अमित भावनानी, दुकान क्र.49 धर्मेन्द्र जैन, दुकान क्र.50 संदीप सिंह, दुकान क्र.51 बन्नू झारिया व दुकान क्र.52 अफजल बेग ने क्रमश: 2-2 हजार में खरीदा है.

52 दुकानों से बोली के जरिये नगर पालिका को कुल 6 लाख 4 हजार 500 रूपये की राजस्व प्राप्ति हुई है. नीलामी के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, सभापति शत्रुहन धृतलहरे, पार्षद दिलीप सिंह राजपूत, एल्डरमेन पलाश सिंह, लेखापाल राजेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक मनोज शुक्ला सहित पालिका के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष कुल 48 दुकानें 3 लाख 25 हजार 500 रूपये में बिकी थी लेकिन अब तक कई पटाखा व्यवसायियों ने दुकानों की पूर्ण राशि जमा नहीं की थी, इस बार फिर से पालिका प्रशासन ने पटाखा दुकान संचालित करने वाले लायसेंसधारी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि दीवाली के बाद नीलामी की संपूर्ण राशि वे जमा करेंगे. बहरहाल सभी दुकानदारों से 2 हजार रूपये की पृथक अमानत राशि जमा की है.