Uncategorized

बाल दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन, जरुरी कानूनी जानकारी से बच्चों को किया गया जागरूक

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। बाल दिवस के अवसर पर नालसा बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में तालुक विधिक सेवा समिति खैरागढ़ ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ठेलकाडीह में जागरूकता शिविर आयोजित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के सचिव निलेश जगदल्ला तथा समिति अध्यक्ष मोहिनी कंवर द्वारा किया गया। स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला यह दिवस बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित है। शिविर में बताया गया कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं जिन्हें सही दिशा शिक्षा और संस्कारों से श्रेष्ठ नागरिक के रूप में ढाला जा सकता है। पैरा लीगल वॉलिंटियर कला प्रजापति ने विधिक साक्षरता कार्यक्रम के तहत बच्चों को निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता पोक्सो एक्ट गुड टच बैड टच, साइबर अपराध आदिवासियों के अधिकार बाल श्रम, बाल विवाह और बाल तस्करी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी इसके साथ ही 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने जा रही नेशनल लोक अदालत, हेल्पलाइन नंबर 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा महिला हेल्पलाइन 181 की जानकारी भी साझा की गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी भीमसेन यादव, प्रधानपाठक के.सी. केहरी, मनसुख लाल वर्मा, सावित्री साहू और स्वाति धनगर की उपस्थिति रही।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page