
जागरूकता कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। बाल दिवस के अवसर पर थाना छुईखदान में बुधवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली कानून व्यवस्था तथा बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में केसीजी पुलिस टीम ने बच्चों को सरल और सहज भाषा में पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों तथा शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को ऑनलाइन शिकायत पंजीयन प्रणाली के साथ-साथ ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया रजिस्टर संधारण और जाँच प्रणाली के बारे में बताया गया। पुलिस टीम ने बच्चों को थाना परिसर का भ्रमण भी कराया जहाँ उन्हें कंट्रोल रूम, डायल-112 व्यवस्था, बंदी प्रबंधन और विभिन्न शाखाओं के कार्य से अवगत कराया गया। बच्चों ने पुलिस कार्यशैली को करीब से समझते हुए कई सवाल पूछे जिनका अधिकारियों ने धैर्यपूर्वक उत्तर दिया। साइबर सुरक्षा को लेकर आयोजित विशेष सत्र में छात्रों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, ओटीपी धोखाधड़ी, सोशल मीडिया से जुड़े जोखिम तथा गेमिंग एप्स में छिपे खतरों के बारे में सचेत किया गया। पुलिस टीम ने बताया कि किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल ‘1930 साइबर हेल्पलाइन’ पर संपर्क करना चाहिए।
अंजली बनी एक घंटे के लिए थाना प्रभारी
कार्यक्रम की खास पहल के तहत स्वामी आत्मानंद स्कूल छुईखदान की प्रतिभावान छात्रा कु.अंजली डे को एक घंटे के लिए मानद थाना प्रभारी बनने का अवसर दिया गया। उन्होंने थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठकर कार्यप्रणाली को समझा और पुलिस टीम के साथ संवाद किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता जिम्मेदारी और प्रशासनिक समझ विकसित करना था। बच्चों व शिक्षकों ने पुलिस विभाग के इस प्रेरक प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में केसीजी पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस विभाग ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के प्रयास बच्चों को जागरूक व जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।