
खैरागढ़ में मचा हंगामा, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ दर्ज किया जुर्म
आक्रोशित हिंदू समाज ने मस्जिद के सामने और आरोपीयों के घर के बाहर की जमकर नारेबाजी
खैरागढ़. अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के भक्तिमय माहौल के बीच मंगलवार को हिन्दुओं की सामुदायिक भावना को ठेस पहुंचाए जाने से खैरागढ़ में हिंदू समाज आक्रोशित हो गया. बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग पुलिस थाना पहुंचे और कार्यवाही की मांग की. भावनाएं इतनी उद्वेलित हो गई कि विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं युवाओं ने जय स्तंभ चौक के सामने चक्का जाम कर दिया. मामले में विवादित पोस्ट करने वाले आरोपियों के घर के सामने भी जमकर नारेबाजी की गई.
पुलिस रिमांड में जेल भेजे गए दो आरोपी
पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. इनमें दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है वहीं मामले में आरोपी एक युवती फरार बताई जा रही है. धार्मिक भावना उद्देलित करने के आरोप में चमन खान, चिंटू खान और सालिका खान के खिलाफ 295 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
जानिए क्या था विवादित सोशल मीडिया पोस्ट में
बता दें कि सोशल मीडिया में कथित बाबरी मस्जिद के ढांचे की तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. पोस्ट में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तस्वीर हैं और ऊपर अरबी में लिखा हैं- अल्लाह उन लोगों के साथ है जो वास्तव में धैर्यवान है. फिर सांप्रदायिकता से उकसाने वाली बात लिखी गई है- “सबर जब वक्त हमारा आएगा, तब सिर धड़ से अलग किए जाएंगे.” यह पोस्ट वायरल होने के बाद खैरागढ़ में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया.
सड़क पर उतरे लोगों ने किया चक्काजाम, मस्जिद के सामने की जमकर नारेबाजी
मामले को लेकर हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, शिवसेना, भाजयुमो सहित विविध विंग से जुड़े लोग सड़क पर उतरने लगे. फिर थाने में शिकायत दर्ज की गई. जिसके बाद पूरे खैरागढ़ में एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर एहतियातन पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई. देर रात तक मस्जिद व मुस्लिम रिहायशी इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ाई गई हैं. हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के
बाद विरोध प्रदर्शन बंद हो गया है और नगर में माहौल शांत हो गया है. फिर भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस एहतियातन पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रही है.
खैरागढ़ में हमेशा रहा है सामाजिक सौहार्द का वातावरण
खैरागढ़ में सामाजिक सद्भावना व सौहार्द हमेशा बना रहा है. 22 जनवरी को कई मुस्लिम भाइयों और बहनों ने हिंदू मंदिरों और पंडालों में अपनी मौजूदगी दर्ज कर धार्मिक सद्भावना का परिचय दिया था. तो अमूमन लोगों ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बधाई भी दी. पूरे शहर में जनता के बीच उत्साह और भक्तिमय माहौल रहा है लेकिन नगर के तीन युवाओं ने जोश में आकर सांप्रदायिकता से ओतप्रोत इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी इसके बाद सारा हंगामा मचा. बहरहाल पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं मामले से जुड़ी ज्योति को फरार बताया जा रहा है.
नगर के दो मुस्लिम युवा व एक मुस्लिम युवती ने हिंदू भावनाओं के विरुद्ध सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने वाला पोस्ट डाला था, विश्व हिंदू परिषद ने मामले में शिकायत की है. पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कार्यवाही की गई है.
भागवत शरण सिंह, जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है.
राजेश देवदास, टीआई खैरागढ़