बाढ़ में बहे युवक का लाश दूसरे दिन नाले में मिला

इतवारी बाजार के जिस नाले में बहा था युवक, उसी के अंतिम छोर पर मिला उसका शव
शनिवार को बाढ़ वाले दिन इतवारी बाजार में बह गये थे दो युवक
गाड़ी गैराज की छत से बाढ़ के पानी में छलांग लगाकर अटखेलियां कर रहे थे
पुलिस बल के साथ बाजार आये एक युवक व पूर्व पार्षद ने शव ढूंढने में की मदद

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शनिवार को खैरागढ़ के इतवारी बाजार में आयी बाढ़ के दौरान लापता हुआ 20 वर्षीय युवक अमित यादव का शव रविवार शाम लगभग 5.30 बजे डोंगा नाले के अंतिम छोर से बरामद हुआ। अमित शीतला मंदिर के पास स्थित एक मोटर गैराज की छत से खेल-खेल में बाढ़ के पानी में छलांग लगाकर दोस्त अक्कू देवांगन के साथ अटखेलियाँ कर रहा था तभी दोनों बाढ़ के तेज बहाव में बह गये। अक्कू किसी तरह कुछ दूर बाद बाढ़ के तेज बहाव से बच निकला लेकिन अमित देखते ही देखते बाढ़ के पानी में लापता हो गया। सूचना मिलते ही खैरागढ़ पुलिस की टीम ने टीआई अनिल शर्मा के नेतृत्व में देर रात तक शव की खोजबीन के लिये तलाशी अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार सुबह 5 बजे से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जो दिनभर चलता रहा। शाम तक़रीबन 5.39 बजे इतवारी बाजार स्थित मुर्गा मार्केट इलाके में टीआई अनिल शर्मा व यातायात प्रभारी शक्ति सिंह स्वयं बांस लेकर नाले में उतरे और तलाश में जुटे रहे इसी दौरान ग्राम बल्देवपुर निवासी एक युवक जो सब्जियां खरीदने आया था ने मानवीय भाव दिखाया और अपने कपड़े उतार कर स्वयं ही लाश ढूंढने नाले में उतरा और अंततः पुलिस अधिकारियों तथा पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता सोनू ढीमर के सहयोग से युवक के शव को नाले से बरामद किया गया।
खेल-खेल में काल के गाल में समा गया यादव परिवार का एकलौता कमाऊ पूत
अमित यादव अंबेडकर वार्ड में मजार के पास अपनी मां और तीन बहनों के साथ रहता था। छह महीने पहले ही उसके पिता का निधन हो गया था और वह घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। मुर्गा दुकान में काम कर वह पूरे परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था। उसके असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वार्ड में शोक की लहर फैल गई है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। शव का पोस्टमार्टम कल होगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। प्रशासन की ओर से शोक संतप्त परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने की बात कही गई है।