बाढ़ देखने गया 22 वर्षीय युवक नदी में बहा

खोजबीन में जुटी गोताखोर की टीम
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत बघमर्रा-करमतरा नदी में बाढ़ देखने गया 22 वर्षीय युवक बह गया जिसकी खोजबीन जारी है. जानकारी अनुसार बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बाद नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है. बुधवार 10 अगस्त की सुबह बघमर्रा-कमरतरा नाले में बाढ़ देखने के लिये बघमर्रा निवासी रूपेश साहू पिता परसादी साहू उम्र 22 वर्ष गया हुआ था जो नाले में उफान की चपेट में आ गया और बह गया. मामले की जानकारी ग्रामीणों ने जालबांधा पुलिस व जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दी. मामले की जानकारी होते ही जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित ओएसडी डॉ.जगदीश सोनकर, एसडीएम टीपी साहू, जालबांधा चौकी प्रभारी बिलकिस खान व नायब तहसीलदार रश्मि दुबे सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और वस्तु स्थिति का जायजा लिया.

पुलिस के जवानों ने आसपास खोजबीन की लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया जिसके बाद अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव से दूरभाष में सम्पर्क कर नाले में बहे युवक की खोजबीन के लिये गोताखोर की आवश्यकता बताई और युवक की खोजबीन के लिये गोताखोर की टीम भेजी गई जिनके द्वारा लगातार युवक की तलाश की जा रही है. इधर जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुये कहा कि अभी कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे नदी-नाले का जलस्तर बढ़ते क्रम में है, ऐसे में उन्होंने क्षेत्रवासियों को नदी-नाले के समीप नहीं जाने की बात कही. उन्होंने पुलिस टीम सहित प्रशासनिक अधिकारियों से भी लगातार युवक की खोजबीन जारी रखने की अपील की. जालबांधा पुलिस ने बताया कि देर शाम तक गोताखोर की टीम सहित पुलिस टीम युवक की खोजबीन में लगी रही लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल पाया है.