बाजार में चाकू लहराने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बाजार में धारदार चाकू लहराकर लोगों को परेशान करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार असामाजिक तत्वों तथा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है, इसी तारतम्य में मंगलवार 21 जून को खैरागढ़ पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि मछली पसरा में सोनू ढीमर के मुर्गा दुकान के पास एक व्यक्ति हाथ में लोहे का धारदार हथियार लेकर लहराते हुये घुम रहा है तथा बाजार में आने-जाने वाले लोगों को जबरन डरा-धमका रहा है.सूचना मिलते ही एसपी संतोष सिंह, ओएसडी पुलिस अंकिता शर्मा व एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी नीलेश पाण्डेय के नेतृृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी की घेराबंदी कर आरोपी को चाकू सहित रंगे हाथों पकडक़र उससे पूछताछ की.
आरोपी ने अपना नाम अमित यादव पिता शिवमंगल यादव उम्र 28 वर्ष निवासी लुचकीपारा दुर्ग शिवमंदिर के पास थाना कोतवाली जिला दुर्ग बताया और हथियार रखने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी चाकूबाज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि बिरेन्द्र चंद्रकार, प्रआर सुशील केरकेट्टा, गन्नूू लाल साहू, आरक्षक डुलेश्वर साहू, अख्तर मिर्जा का सराहनीय योगदान रहा.