Uncategorized

बाजार अतरिया में संस्कृति संगम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में श्री नथेला शिक्षण समिति के तत्वावधान में आयोजित संस्कृति संगम कार्यक्रम श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ वही कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ वंदन से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमुना नरेश कुर्रे सभापति जिला पंचायत, अध्यक्षता दीक्षा पूर्णचंद गुप्ता सभापति जनपद पंचायत खैरागढ़, विशिष्ट अतिथि विमला हरप्रसाद वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत अतरिया एवं वक्ता के रूप में डॉ.समीक्षा ताम्रकार उपस्थिति रही। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से नारी शक्ति की भूमिका, उसका आत्मबल, त्याग एवं समाज निर्माण में योगदान को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता डॉ.समीक्षा ताम्रकार ने अपने उद्बोधन में मातृशक्ति की भूमिका, भारतीय संस्कृति की महत्ता तथा परिवार और समाज में संस्कारों की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सशक्त परिवार से ही सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है वही मुख्य अतिथि जमुना नरेश कुर्रे ने अपने संबोधन में ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और संगठित होने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद पंचायत खैरागढ़ की सभापति दीक्षा पूर्णचंद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृति और संस्कार से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है। उन्होंने नारी शक्ति को परिवार और समाज की आधारशिला बताते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा, संस्कार और नेतृत्व क्षमता को विकसित करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि महिला सशक्तिकरण के बिना राष्ट्र का समग्र विकास संभव नहीं है। गुप्ता ने इस अवसर पर श्री नथेला शिक्षा समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक चेतना का संचार करते हैं बतलाया। इस कार्यक्रम का सफल संचालक दिव्या रानी उपाध्याय ने किया। उक्त मौके पर दुलेश्वरी वर्मा, लक्ष्मी ताम्रकार, सीमा यादव, आरती रजक, श्रद्धा ताम्रकार, संस्था के प्रधानआचार्य हरि प्रसाद उपाध्याय, अध्यक्ष नितिन ताम्रकार, सचिव पूर्णचंद गुप्ता, नरेश कुर्रे, जागेंद्र मानिकपुरी, कमल शर्मा, नंदकिशोर गुप्ता, एवं भीखु वर्मा, सहित समस्त आचार्य एवं दीदी उपस्थित रही।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page