बाजार अतरिया में वृहद वृक्षारोपण, युवाओं ने रखरखाव का लिया संकल्प

सत्य मेव न्यूज :बाजार अतरिया. ग्राम पंचायत द्वारा बाजार चौक भीमपुर, सोनपुरी, कुकुरमुड़ा मार्ग सहित अन्य प्रमुख मार्गो के किनारे वृहद वृक्षारोपण किया गया और फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए इस प्रयास में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए जिन्हें पाइप से घेरा बनाकर सुरक्षित किया गया। इस दौरान युवाओं ने रोपित पौधों की देखभाल व सिंचाई का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर जनपद सदस्य प्रतिनिधि पूर्णचंद गुप्ता, भाजयुमो जिला महामंत्री प्रेमसागर गुप्ता नितेश उपाध्याय भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष, कमल शर्मा, पप्पू सिन्हा, राकेश वर्मा, जगदीश वर्मा, अनिल विश्वकर्मा, जागेंद्र मानिकपूरी, अमितदास वर्मा, लाला यादव, ईश्वर वर्मा एवं जितेंद्र वर्मा सहित पंच प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।