बस से शराब तस्करी करती महिला गिरफ्तार, बैग से मिला 30 पौवा अंग्रेजी शराब

ठेलकाडीह पुलिस की सजग कार्यवाही से अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ ठेलकाडीह.
ठेलकाडीह पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत एक महिला को अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला प्रभा बाई साहू निवासी राजनांदगांव बस में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर ग्राम पदुमतरा गांव में प्रवेश कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला बस से शराब लेकर आने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने पदुमतरा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर दी। जैसे ही महिला लोधी बस से उतरी पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके स्व उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके बैग और दो बोरियों में छिपाकर रखे गए कुल 30 पौवा अंग्रेजी व्हिस्की बरामद हुए है जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब ₹3600 बताई जा रही है।पूछताछ में महिला शराब के स्रोत और डिलीवरी संबंधी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी और न ही शराब के परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर सकी। पुलिस को संदेह है कि आरोपी किसी बड़े अवैध शराब तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना महिलाओं की बदलती भूमिका और सामाजिक-आर्थिक दबावों की गंभीरता हो सकती है। जिले में अब महिलाएं भी अवैध गतिविधियों में लिप्त हो रही हैं जो समाज के लिए चिंता का विषय है। फिलहाल ठेलकाडीह पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है तथा मामले की गहराई से जांच जारी है।