Advertisement
राजनांदगांव

बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने थाने में बस संचालकों की हुई बैठक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर सहित खैरागढ़ थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने थाना परिसर में बस संचालकों की बैठक संपन्न हुई. रविवार 20 नवम्बर को आयोजित बैठक में बस संचालकों व मुंशियों की बैठक ली गई जहां थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की सुरक्षा व अपराध की रोकथाम को लेकर प्रयास करना तथा महिलाओं व बच् चों पर घटित अपराध को देखते हुये सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों पर नजर बनाये रखने के लिये संचालकों से बस स्टैंड में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के संबंध में चर्चा की गई.

कोई भी आरोपी नाबालिग बालिकाओं को बस से भगाकर न ले जाये इसकी भी तस्दीक करने की बात कही गई. इसके साथ ही बस में मादक पदार्थ लेकर बैठने वालों की सूचना तत्काल थाना प्रभारी को देने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने तथा तत्काल सूचना देने की बता कही गई. सभी संचालकों को अपनी बसों में थाने का नंबर 07820234233 सहित थाना प्रभारी का नंबर चस्पा करने निर्देश दिये. इस दौरान बस संचालक सहित उपस्थित मुंशी ने अपराधों की रोकथाम के लिये पुलिस विभाग का सहयोग करने की बात कही.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page