Advertisement
KCG

कछाला सिंगोली में जैन संतों से मारपीट मामले में आक्रोशित जैन समाज ने निकाली मौन रैली

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मध्यप्रदेश के नीमच जिले के ग्राम कछाला सिंगोली में जैन संतों से हुये मारपीट और लूटपाट की घटना से समूचा जैन समाज आक्रोशित है। इसी कड़ी में खैरागढ़ जैन समाज द्वारा सकल जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष नरेंद्र जैन की अगुवाई में मौन रैली निकाल कर अहिंसक प्रदर्शन किया गया। जैन समाज से जुड़े सम्मानित वरिष्ठजनों सहित महिलाएं एवं युवा कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री व गृह मंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। घटना से क्षुब्ध जैन समाज ने कहा कि जैन साधु एवं साध्वी अपने पास किसी भी प्रकार से रुपए आदि नहीं रखते। भोजन भी शाकाहारी घरों से मांग कर ग्रहण करते हैं। लेकिन इस हृदय विदारक घटना से हम शर्मिंदा हैं और समूचा जैन समाज इस घटना की कड़ी निंदा करता है। हमारे सनातन धर्म व हिंदुओं के आराध्य भगवान हनुमान जी के मंदिर में बदमाशों ने शर्मनाक हरकत की है जो क्षमा योग्य नहीं है तथा यह घटना शांति और अहिंसा के सिद्धांतों के खिलाफ होने के साथ ही मानवीय मूल्यों के भी विरुद्ध है। पूरे मामले में जैन समाज ने यह भी मांग कि है कि अहिंसा को अपना परम धर्म मानकर समस्त मानवता और जीवों के कल्याण के लिए जीवन समर्पित करने वाले संतों की सुरक्षा केंद्र व राज्य शासन द्वारा सुनिश्चित की जाये एवं उनके विहार आदि के समय पुलिस प्रशासन का सहयोग और सुरक्षा दी जाए ताकि वे निर्भिक होकर धार्मिक कार्य कर जनकल्याण की भावना को फलीभूत कर सके।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page