बच्चों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहने न्यायाधीश देवांगन ने दी विधिक जानकारी
गातापार कला स्कूल में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
बच्चों को दी पास्को एक्ट सहित गुड़ टच बैड टच की जानकारी
शिविर में चाइल्ड हेल्पलाइन व बाल विवाह निषेध पर भी हुई चर्चा
देशभर में बढ़ रहे महिला अपराध के साथ बाल अपराध पर जताई चिंता
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पैरालीगल वालंटियर लगातार आर्थिक रूप से कमजोर व्याक्ति की मदद करता है साथ ही लोगो को कानूनी रूप में जागरूक करने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पैरालिगल वालंटियर द्वारा शानिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गातापार कला में विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पंहुचे जुडीशियल मजिस्ट्रेट प्रथम क्लास गुरु प्रसाद देवांगन बच्चों को पास्को एक्ट, गुड़ टच बैड टच, चाइल्ड हेल्पलाइन व बाल विवाह निषेध अधिनियम की गहन जानकारी दी. साथ देशभर में बढ़ रहे महिला अपराध के साथ साथ बाल अपराध की घटनाएं लेकर चिंता जताई. साथ ही बच्चों को अपनी सुरक्षा के प्रति अलर्ट रहने को कहा गया. इस आयोजन के दौरान थाना प्रभारी ठेलकाडीह आलोक साहू, शिक्षकगण, पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू, सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गातापार कला के स्कूली बच्चे उपास्थित थें.