बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ ब्राइट स्पार्क एकेडमी का वार्षिक उत्सव
नन्हे छात्रों ने दी नयनाभिराम प्रस्तुति
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ ब्राइट स्पार्क एकेडमी का वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ जहां नन्हे छात्रों की नयनाभिराम प्रस्तुतियों ने अभिभावककों सहित नागरिकों का मन मोह लिया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करने वाली आदिशक्ति संस्थान रायपुर से पधारी समाज सेविका अंजना वर्मा उपस्थित हुई जिन्होंने छात्रों व अभिभावकों को अपने उद्बोधन से प्रोत्साहित किया. अध्यक्षता संस्था की निदेशक श्रीमती हरप्रीत कौर सूरी ने की जिन्होंने संस्था की सकारात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुये अभिभावकों से चर्चा की. विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर से पधारी समाजसेविका श्रीमती दीपा वर्मा एवं आकांक्षा वर्मा मौजूद रही. सबसे पहले प्ले ग्रुप के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, तदुपरांत नर्सरी, पीपी-1, पीपी-2, क्लास-1 व क्लास-2 के छात्रों ने पारंपरिक पाश्चात्य व धार्मिक गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं हास्य नृत्य एवं छत्तीसगढ़ी गीतों पर भी बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी जिसकी खूब सराहना हुई. समारोह के अंतिम सत्र में कक्षा-3, 4 व 1, 2 के छात्रों ने जनभावना से ओतप्रोत सामूहिक नाटक प्रस्तुत किया जिसने समारोह में जान डाल दी. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ओलंपियाड परीक्षा में चयनित छात्रों को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती हरप्रीत कौर सूरी द्वारा शिक्षिका अमिता, एकता, अलकमा व लतिका को उनके विशेष कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन व आभार कु.तेजस्विनी पाटकर ने किया. आयोजन को सफल बनाने प्राचार्य श्रीमती अमिता श्रीवास्तव, एकता यादव लतिका शास्त्री, ध्वनि कटारिया, रिया, अरसिया, अलकमा, नेहा, जागृति, दीप्ति सहित संस्था के शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा.