फिल्म में अदाकारी करेंगे राजीव मितान क्लब के युवा
15 दिसंबर से शुरू होगी वेब सीरीज की शूटिंग
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कोलकाता में आजादी के समय की एक कहानी पर आधारित फिल्म सबरी का मोहन में प्रसिद्ध अभिनेता अनूकपूर की बहन सुहेला कपूर, प्रसिद्ध निर्देशक अमित रस्तोगी अभिनय कर रहे हैं. गौरतलब है कि फिल्म निर्माण में राजीव युवा मितान क्लब के 50 से अधिक युवा कलाकारी, तकनीकी सहित अन्य भूमिका निभा रहे हैं. राजीव युवा मितान क्लब की जिला संयोजक मयूरी सिंह भी फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं. मुख्यमंत्री के सलाहकार व फिल्म पॉलिसी प्रभारी गौरव द्विवेदी के अनुसार सरकार द्वारा प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिये बेहतर प्लेटफार्म दिये जाने और बेहतर पालिसी के कारण इसका लाभ स्थानीय कलाकारों को मिल रहा है.
विवि में जारी शूटिंग में राजीव युवा मितान क्लब के 50 से अधिक युवा एक्टिंग, तकनीकी व सहायक सहित अन्य कार्यों में शामिल है. फिल्म पॉलिसी के तहत संगीत विवि में अगले माह दिसंबर में वेबसीरिज एनआरके की शूटिंग 15 दिन तक चलेगी जिसमें टीवी स्टार हिमांशु धूलिया, अनिता हासनंदनी, पीयुष मिश्रा व जाकिर हुसैन जैसे कलाकार शामिल होंगे. छग सरकार द्वारा प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग के लिये बनाये जा रहे माहौल और बेहतर फिल्म पॉलिसी के बीच शहर के संगीत विवि में हिंदी फिल्म सबरी का मोहन की शूटिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है. फिल्म निर्माण का दायित्व संभाल रहे गौरव द्विवेदी की अगुवाई में शूटिंग के दौरान निर्माता निर्देशक आकाश आदित्य लांबा व कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर मौजूद रहे.