फिर पकडे़ गये दो स्थायी वांरटी के फरार आरोपी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. केसीजीे जिले में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा गठित स्थायी वारंटी टीम द्वारा लगातार लंबित स्थाई वारंटी के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं. शनिवार को स्थायी वांरटी टीम को सूचना मिला की एक आरोपी अपना स्थान बदल-बदल कर अलग-अलग क्षेत्र में छुपकर रह रहा हैं. सूचना के आधार पर टीम के द्वारा स्थायी वारंटी को घेराबंदी कर पकडा गया धारा 379 ( गंभीर चोट पहुँचाकर लूट) के आरोपी संतोष कुजाम पिता मोतीराम कुंजाम उम्र 24 साल निवासी चिखली राजनांदगांव व आरोपी चैतू राम सतनामी पिता कार्तिक सतनामी उम्र 47 साल निवासी चांदगाड़ी थाना खैरागढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. उक्त कारवाई में उपनिरीक्षक बिरेन्द्र चन्द्राकर, प्रधान आरक्षक आशुतोष सिंह, आरक्षक लोकेश ठाकुर, लाला निषाद, तेजराम, उदय बारेठ महिला आरक्षक लक्ष्मी चंदेल, राधिका की सराहनीय भूमिका रही.