फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे नौकरी करने वाले केटीयू के प्रोफेसर डॉ.शाहीद की सेवा हुई समाप्त
सेवा समाप्ति को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने दिया था आदेश
सत्यमेव न्यूज रायपुर. फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में नौकरी करने वाले एसोसिएट प्रोफकेसर डॉ.शाहिद अली की सेवा समाप्त कर दी गई है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश उपरांत विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सुनील कुमार शर्मा ने 17 दिसंबर 2024 को अधिसूचना जारी की है जिसमें लिखा है कि माननीय सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा SLP No. 10563/2024 को दिनांक 27/11/2024 को Dispose Off किए जाने से डॉ. शाहिद अली, एसोसिएट प्रोफेसर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर 492013 (छग) को जारी विश्वविद्यालय के अंतरिम पत्र दिनांक 28/05/2024 निष्प्रभावी हो गया है। परिणामस्वरूप डॉ. शाहिद अली, एसोसिएट प्रोफेसर की सेवा समाप्ति के संबंध में विश्वविद्यालय आदेश क्र. 2076 दिनांक 27/03/2024 को आज दिनांक 17/12/2024 से पुनः प्रभावशील किया जाता है। बताया जा रहा है कि डॉ.शाहिद अली केटीयू में जनसंचार विभागाध्यक्ष थे।