फतेह मैदान में लगेगी पटाखे की दुकान, सोमवार को दुकानों की होगी नीलामी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी पटाखे की दुकान फतेह मैदान परिसर में लगाई जायेगी जिसके लिये सोमवार को नीलामी की प्रक्रिया पूरी होगी. ज्ञात हो कि जिला बनने के बाद इस वर्ष पटाखा दुकान लगाने व्यापारी नया लायसेंस बनवाने भिड़े हुये हैं. नये लायसेंस के साथ ही लायसेंस के नवीनीकरण के लिये जिला कार्यालय में व्यापारियों की भीड़ देखने को मिली. नये लायसेंस के लिये आवेदन देने पहुंचे व्यापारियों को गुरुवार को ही नया लायसेंस जारी किया गया वहीं लायसेंस नवीनीकरण की प्रकिया सोमवार तक पूरी करने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर ने निर्देश दिये हैं.
गौरतलब है कि पटाखा बिक्री के लिये 180 आवेदन नवीनीकरण तथा 30 से अधिक आवेदन नये लायसेंस बनाये जाने के लिये प्राप्त हुये थे. गुरुवार को समय-सीमा की बैठक के दौरान लगभग आधा दर्जन आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुये नया लायसेंस जारी किया गया. पटाखा व्यवसायियों को दुकान नीलामी के लिये सोमवार 17 अक्टूबर को नीलामी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. लाल दिलीप सिंह मंगल भवन में 11 बजे से नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी. जिला निर्माण के बाद इस वर्ष पटाखा व्यवसायियों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है.