प्रेम विवाह के चलते मानिकपुरी परिवार को गांव से किया बहिष्कृत, जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी से पीड़ित परिवार ने लगाई गुहार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के ग्राम देवारीभाट निवासी सुमनदास मानिकपुरी ने जिला मुख्यालय पहुंच कर एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने उनके परिवार को प्रेम विवाह करने के कारण गांव से बहिष्कृत कर दिया है। शिकायत के अनुसार, सुमनदास का बड़ा बेटा योगेश मानिकपुरी ने मार्च 2024 में गाँव के ही युवती से प्रेम विवाह किया था। इस विवाह के कारण गांव के लोगों ने सुमनदास के परिवार पर 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। सुमनदास ने समाज के नियमों के अनुसार जुर्माना देने की कोशिश की लेकिन फिर भी गांव के लोग उनसे पूरा जुर्माना देने पर अड़े रहे। 11 नवंबर, 2024 को गांव में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें सुमनदास के परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया। गांव के लोगों ने सुमनदास के परिवार को गांव के किसी भी व्यक्ति से बातचीत करने दुकान से सामान खरीदने, कृषि कार्य के लिये मजदूरों को रखने और यहां तक कि नाई, बरेठ और राउत की सेवाये लेने से भी रोक दिया। सुमनदास ने शिकायत में कहा है कि इस बहिष्कार के कारण उनका परिवार आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने जगेशर वर्मा उम्र 45 वर्ष पिता तुलाराम वर्मा, दीपक वर्मा उम्र 58 वर्ष पिता हिन्सा राम वर्मा, प्यारी वर्मा उम्र 60 वर्ष पिता हेमनाथ वर्ना, गणेश राम वर्मा उम्र 45 वर्ष पिता लखन वर्मा, बगस साहू उम्र 62 वर्ष पिता सुखपाल साहू, गुहाराम वर्मा उम्र 62 वर्ष पिता बिरझू वर्मा, कमलेश यादव उम्र 50 वर्ष पिता हीरा राम यादव, श्रीराम वर्मा उम्र 65 वर्ष पिता बिरन वर्मा, चमरू वर्मा उम्र 60 वर्ष पिता लखन वर्मा के नाम से शिकायत करते हुवे कहा मेरा बेटा योगेश मानिकपुरी ने मार्च 2024 में गाँव के ही युवती से प्रेम विवाह किया था। गांव के लोगों ने प्रेम विवाह के कारण परिवार पर 31 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। 11 नवंबर को गांव की एक बैठक में मेरे परिवार को गांव से व सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आर्थिक परेशानी व मानसिक रूप से संकट में है। सुमनदास ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।