Advertisement
KCG

प्राचार्य पर लगा बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छुईखदान के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पर बच्चों को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप लगा है। स्कूल की छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सहयोग से एसडीएम कार्यालय पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बताई है। छात्राओं ने बताया है कि स्कूल के प्राचार्य उनके धर्म और धार्मिक भावनाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे हैं वहीं प्राचार्य द्वारा सरस्वती पूजन के दौरान उन पर जूता पहनने का दबाव डाला जाता है जबकि उनके धर्म में पूजा करते समय जूते पहनना अशुभ माना जाता है। आई कार्ड, बैच और बेल्ट पर छात्राओं से अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है और बैच व बेल्ट के नए प्रतीक चिन्ह बनवाए हैं जिसके लिए छात्राओं से 100 रुपये की फीस वसूली जा रही है। इसके बाद भी नए बैच और बेल्ट के लिए अतिरिक्त पैसे की मांग की जा रही है। छात्राओं ने आगे बताया कि इन मुद्दों पर विरोध करती है तो प्रिंसिपल उन्हें टीसी देने की धमकी देता है साथ ही नवरात्रि के दौरान उपवास रखने और छुट्टी लेने पर भी उन्हें धमकाया जाता है।

छात्राओं ने यह भी बताया कि मामला पहले भी छुईखदान विकासखंड शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत की गई थी लेकिन उन्होंने मामले को हल्के में लिया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जिसके कारण प्राचार्य के हौसले बुलंद रहे। इसके बाद छात्राओं ने एबीवीपी के नेतृत्व में एक बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंची छात्राओं ने डीईओ को ज्ञापन देकर प्राचार्य को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। दूसरी ओर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो वे कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे और प्राचार्य का पुतला दहन करेंगे।

एबीव्हीपी के बैनर तले छात्रों ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगा शिकायत की है। शिकायत मिलने पर उच्च अधिकारियों को अवगत करा मामले को जांच में लिया गया है, जांच उपरांत ही स्पष्ट बता पाउँगा

लालजी द्विवेदी, डीईओ केसीजी

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page