Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

भाजपा ने की जनपद सदस्य के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा, पूर्व अध्यक्ष उमा सिन्हा के साथ नये चेहरों को भी मिला मौका

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंडल एवं जिला चयन समिति की अनुशंसा तथा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की सहमति के पश्चात जिला चुनाव प्रभारी घम्मन साहू व जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ बिसेसर साहू द्वारा पहले जिला पंचायत की सूची जारी करने के बाद अब खैरागढ़ व छुईखदान जनपद पंचायत के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। शुक्रवार देर रात जारी की गई सूची में पुराने व अनुभवी चेहरों के साथ ही नये चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा गया है। खैरागढ़ जनपद पंचायत के सभी 25 क्षेत्रों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसमें पूर्व जनपद अध्यक्ष उमाबाई सिन्हा को भंडारपुर से मौका दिया गया है इसी प्रकार दपका से लखन साहू,अकरजन से शैलेन्द्र मिश्रा, चिचका से डॉ.राजे श्री त्रिपाठी, पांडादाह से सरस्वती यदु, टेकापार कला से राजेश्वरी कोसरे को भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। जनपद पंचायत छुईखदान में भाजपा के जिला महामंत्री पूरन जंघेल को बोरई,रामपुर से महेंन्द्र यादव,उदान से सुधीर गोलछा को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है।

क्षेत्र क्र 2 रामपुर से नीलम महेंन्द्र यादव,खादी से मीना बाई पटेल,ठाकुरटोला से संतन साहू, जीराटोला से संगीता जंघेल, दुल्लापुर से सेतलाल पटेल,नादिया से सरिता पटेल, पथर्रा से राजू जंघेल,हनईबन से अमर सिंह साहू,उदान से सुधीर गोलछा,गर्रा से संतोषी जोशी, खैरा नवापारा से डोमार सिंह दद्दू,कानीमेरा से सरिता कमलेश साहू,झूरानदी से लता वर्मा, विचारपुर से सुमरित उत्तम जंघेल,पद्मावतीपुर से पुष्पा प्रकाश वर्मा, खैरी से चंद्रकला सिंह व बोरई से पूरन जंघेल

भरतपुर से मंजू धुर्वे,चिचका से डॉ राजे श्री त्रिपाठी,गातापार जंगल से द्रुपद कंवर,बैगाटोला से महेश्वरी वर्मा,मुढ़ीपार से पुरुषोत्तम साहू,जुरलाकला से गोपाल साहू,भंडारपुर से उमा सिन्हा,टोलागांव से मीरा वर्मा,चारभाठा से भूपेंद्र सिंह, सिंगारपुर से सविता जांगड़े, विक्रमपुर से डोमन वर्मा, कुलीकसा से सुनीति गिरिया,अकरजन से शैलेन्द्र मिश्रा,पांडादाह से सरस्वती यदु,दपका से लखन साहू, टेकापार कला से राजेश्वरी कोसरे,राहुद से रजनी निषाद, अतरिया से दीक्षा गुप्ता, जोरातराई से सुरेखा वर्मा व पांडुका से कोमल वर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। जनपद पंचायत खैरागढ़ व छुईखदान के लिए जारी की गई सूची में भी जिला भाजपा ने जिला पंचायत प्रत्याशियों की तरह ही सभी वर्गों का समायोजन किया है सभी वर्ग के साथ ही वरिष्ठ व सक्रिय कार्यकर्ताओं को भी अवसर दिया है जिससे सभी वर्गों के साथ ही कार्यकर्ताओं में भी हर्ष का माहौल है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page