प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में सांसद प्रतिनिधि ने खैरागढ़ नगर पालिका में हुये निर्माण कार्यों व खरीदी को लेकर लगाये गंभीर आरोप

प्रभारी मंत्री से सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने की मामले में जांच की मांग
कहा बीते चार वर्षों में खैरागढ़ नगर पालिका में हुआ है जमकर भ्रष्टाचार
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में आहूत प्रथम बैठक में नगर पालिका खैरागढ़ में हुये भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा। प्रभारी मंत्री श्री देवांगन, सांसद संतोष पांडेय, विधायक यशोदा वर्मा, कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, एसपी त्रिलोक बंसल सहित जनप्रतिनिधियों व जिले के अधिकारियों के समक्ष सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने नगर पालिका परिषद् खैरागढ़ में हुये कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल के दौरान सत्र 2020-21, 2021-22, 2022-23 व 2023-24 में खैरागढ़ नगर पालिका परिषद् के अंतर्गत अध्यक्ष एवं पार्षद निधि में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किये गये हैं। भागवत ने आरोप लगाया कि खैरागढ़ नगर पालिका में कोरोना काल के दौरान मेडिकल सहित कोरोना से बचाव संबंधी सामग्रियों की खरीदी के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया गया है वहीं आरसीसी कुर्सी खरीदी में खुलेआम कमिशनखोरी व भ्रष्टाचार को यहां बढ़ावा मिला जिसके तहत अध्यक्ष व पार्षद निधि से बड़े पैमाने पर गुणवत्ताहीन आरसीसी कुर्सियां खरीदी गई और लाखों रूपये के भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया। इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि ने नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग वार्डों में जीम सामग्री की खरीदी में भी व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं और कहा कि अभी भी इसी परिपाटी में नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम पर है और कोई बदलाव नहीं आया है। सांसद प्रतिनिधि के आरोपों को लेकर प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने बहरहाल जांच के आदेश तो नहीं दिये हैं लेकिन सत्ता पक्ष के प्रतिनिधि द्वारा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद खैरागढ़ नगर पालिका में कमिशनखोरी व अनियमितताओं की पोल जरूर खुली है।