प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना पर कार्यशाला संपन्न

जनता को बताया मुफ्त बिजली का लाभ
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव द्वारा नगर के सांस्कृतिक भवन में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में योजना की विस्तृत जानकारी दी गई और आम नागरिकों को इसके लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधीक्षक अभियंता राजनांदगांव एस.कंवर मौजूद रहे। उन्होंने योजना के उद्देश्यों, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, सरकारी सब्सिडी और सौर पैनल स्थापना की तकनीकी जानकारी विस्तार से साझा की। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता ए.के. द्विवेदी ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र परिवारों को सौर ऊर्जा के माध्यम से निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जाएगी जिससे बिजली बिलों में कमी आने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान होगा। इस अवसर पर राम जानकी प्रतिष्ठान के मालिक विकेश गुप्ता ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा हमने 6 साल पहले 9 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया था। अब तक केवल बैटरी में दिक्कत आई थी जिसे हमने बदल दिया। इस सोलर पैनल से हम प्रतिदिन 80 से 85 यूनिट बिजली की बचत कर रहे हैं। उस समय सरकार द्वारा सब्सिडी जैसी कोई योजना नहीं थी लेकिन आज सरकार आपको सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। सभी को इस योजना का लाभ लेना चाहिए। नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा नंद चंद्राकर ने कहा यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है। सरकार का यह संदेश है कि सस्ती नहीं बल्कि मुफ्त बिजली राज्य के लोगों को मिले। निश्चित रूप से हर नागरिक को इस योजना का लाभ लेना चाहिए।कार्यक्रम में पार्षद रूपेंद्र रजक, त्रिवेणी देवांगन, भाजपा नेता नंद चंद्राकर, राजेश देवांगन, सहित विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस पहल को ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए लाभकारी बताते हुए अधिक से अधिक लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचाने पर जोर दिया। विद्युत विभाग ने लोगों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाएं और स्वच्छ ऊर्जा अभियान में भागीदार बनें।