प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती ने खैरागढ़ में ली संगठन की महती बैठक
विस्तृत जिला कार्य समिति की बैठक में हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. प्रदेश भाजपा के निर्देश पर विस्तृत जिला कार्यसमिति की महती बैठक जिला भाजपा कार्यालय खैरागढ़ में सम्पन्न हुई जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पं.दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र में दीप प्रज्ज्वलित व वन्दे मातरम गीत गाकर विधिवत बैठक की शुरुआत हुई। मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती ने कहा कि केंद्र में 10 साल बेमिसाल कार्य हुआ है वहीं पिछले 5 साल छत्तीसगढ़ में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन जनता ने कांग्रेस की सरकार को बाहर कर दिया व छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार कार्यकर्ताओं के दम पर बनी है जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास कार्य चल रहा है। कांग्रेस के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने सिर्फ कांग्रेसियों का काम किया है वहीं आमजनता का कोई काम नहीं किया है लेकिन अब भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। इससे पहले स्वागत उद्बोधन व प्रतिवेदन वाचन करते हुए जिला अध्यक्ष घम्मन साहू ने कहा कि बुधवार को नवीन जिला केसीजी में जिला भाजपा कार्यसमिति की तीसरी बैठक रखी गई। बैठक में मोदी जी के 10 वर्षो के कार्यकाल के बधाई प्रस्तावना रखा गया। सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से लोकसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की। उल्लेखनीय है कि बैठक में भाजपा सदस्यों के परिजन जो विगत 2 माह में स्वर्गवासी हुए है मंडलवार उनके नाम का वाचन कर जिला महामंत्री रामाधार रजक ने शोक प्रस्ताव रख दो क्षण का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। जिला भाजपा संयोजक टीके चन्देल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के मुख्य बिंदु का वाचन किया व प्रस्तावना रखा जिसका समर्थन शशांक ताम्रकार ने किया। प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य व राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने पर बधाई संदेश का प्रस्ताव
रखा और कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ लोगों का दिल जीत तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। उनके 10 साल की उपलब्धि बहुत बड़ी है। पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने छत्तीसगढ़ के राजनीति प्रस्तावना का वाचन कर कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा ने 11 सीट में 10 सीट हासिल किया है। विधानसभा प्रभारी मूलचंद लोधी ने मंडलवार पार्टी के कार्यो की समीक्षा की तत्पश्चात जिला भाजपा प्रभारी राकेश यादव ने लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई देते हुए कहा कि 20 से 25 जुलाई के बीच हर मण्डल की बैठक होना है। जिसमें एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम करना है। 28 जुलाई को जिले के कार्यसमिति सदस्य एक बूथ में जाकर मन की बात कार्यक्रम में उपस्थित होंगे साथ ही पार्टी द्वारा निर्धारित 3 महीने के कार्यक्रम को बताते हुए 29 सितम्बर को कार्यक्रम में उपस्थित होने की बात कही। इस दौरान जिला भाजपा संयोजक टीके चन्देल, नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चन्द्राकर, महामंत्री रामाधार रजक, पूरण वर्मा, हरप्रसाद वर्मा, जीवनदास रात्रे, राकेश ताम्रकार, विकेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, खम्हन ताम्रकार, अनिल अग्रवाल, निजाम मंडावी, केशव चन्देल, आयश सिंह, विनय देवांगन, ज्ञानदास बंजारे, कीर्ति वर्मा, प्रीति यादव, आलोक श्रीवास, नरेंद्र श्रीवास, नेतराम जंघेल, पारस ठाकरे, राजेश मेहता, नरोत्तम सिन्हा, अग्रहीत नेताम, गोरेलाल वर्मा, ललित सोनी, सूर्यदमन सिंह, चेतन वर्मा, उमा सिन्हा, अवध वर्मा, जैनेन्द्र जंघेल, ज्ञानदास रात्रे, दीनदयाल सिन्हा, डोरेलाल साहू, परमानंद साहू, नवनीत जैन, अनूप वर्मा, रेवाराम वर्मा, अरविंद शर्मा, रामसुख साहू, रूपेंद्र रजक, कृष्णा वर्मा, शशांक ताम्रकार, रामेश्वर रामटेके, जीवन देवांगन, राजू सिंह, पारख कोसरे, पुकराम सिन्हा, आकेश बर्मन, नंद चन्द्राकर, महावीर जैन, गिरवर पटेल, ईश्वर निषाद, विष्णु साहू, गीता तांडेकर, आनंद पटेल, सन्तन साहू, रामकुमार जोशी, भुवन वर्मा, रेखचन्द वर्मा, जयप्रकाश वर्मा सहित भाजपाई उपस्थित थे।