प्रदेश की प्रभारी सचिव ने किया जालबांधा सहित छह धान उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण


बताया खरीदी व्यवस्था संतोषजनक, किसानों ने भी जताई संतुष्टि
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। धान खरीदी व्यवस्था का वास्तविक परीक्षण करने के उद्देश्य से प्रभारी सचिव शिखा राजपूत तिवारी ने मंगलवार को जालबांधा, सलौनी, अमलीपारा, गाड़ाडीह, बाजार अतरिया और भोरमपुर कला धान उपार्जन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक केंद्र में पहुंचकर खरीदी प्रक्रिया तौल व्यवस्था, गुणवत्ता परीक्षण नमी मापन और किसान सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधीश कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं केंद्रों की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि सभी केंद्रों में खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। तौल से लेकर गुणवत्ता परीक्षण और बोरा उपलब्धता तक किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है। किसानों ने यह भी कहा कि केंद्रों में पारदर्शिता बनी हुई है और कर्मचारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण है। श्रीमती तिवारी ने केंद्र संचालकों को निर्देशित किया कि खरीदी के प्रत्येक चरण को समयबद्ध, पारदर्शी और किसान हित में संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए लापरवाही या देरी की किसी भी स्थिति को तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को केंद्रों की निगरानी लगातार जारी रखने और खरीदी व्यवस्था को निर्बाध बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ प्रेमकुमार पटेल, एडीएम सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एडिशनल एसपी नितेश कुमार गौतम, डिप्टी कलेक्टर रेणुका रात्रे सहित अन्य अधिकारी एवं किसान उपस्थित रहे।