प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने किया पार्किंग और रूट एडवाइजरी जारी

कथा के आयोजन में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. 18 जून से 24 तक तक गंडई जिला केसीजी में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं.प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का शिव महापुराण कथा आयोजन थाना गंडई क्षेत्र अंतर्गत पंडरिया मार्ग आत्मानंद स्कूल के बाएं ओर मैदान में होना प्रस्तावित किया गया है। पंडरिया मार्ग कवर्धा राजनांदगांव जाने वाले मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। सामान्य दिनों में इस मार्ग मे यातायात सामान्य रहता है। शिव महापुराण कथा के दौरान लाखो की भीड़ को देखते हुये यातायात पुलिस केसीजी द्वारा श्रद्धालुओं के सुगमता व सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कवर्धा दुर्ग, भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव शहर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए मार्ग, एवं डायवर्शन प्लान तैयार निर्धारित किया गया है।
कथा होने तक ऐसा होगा रुट और पार्किंग

धमधा व दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक पारस मैदान गंडई फॉरेस्ट नाका के पास गंडई में अपने वाहनों की पार्किंग करेंगे वहीं कथा स्थल तक पैदल जाना होगा। राजनांदगांव तथा खैरागढ़ की ओर से आने वाले वाहन चालक शासकीय कालेज गंड़र्ई सब्जी मंड़ी गंड़ई में पार्किंग कर पाएंगे और कथा स्थल तक पैदल जायेंगे। कवर्धा की ओर से आने वाले वाहन चालक ग्राम लिमो-नादिया के पास आम बगीचा ढाबा बुढासागर में पार्किंग करेंगे वहीं कथा स्थल पैदल जाना होगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने डायवर्शन मार्ग भी डिजाइन किया है। राजनंदगांव से कवर्धा आने जाने के लिये मार्ग ग्राम कुकुरमुड़ चौक भरदा गोंड विचारपुर बुंदेली जोम तेंदूभांठा उदान दनिया,(धमधा, दुर्ग, रायपुर रोड) नवागांव खुर्द छीराहीडीह कोंगियाकला, ढाप, चोरभट्ठी, बिरनपुर, मोहगांव, बीजाबैरागी, जंगलपुर, बिडोरा चौक तय होगा। कवर्धा रोड के लिए कवर्धा से दुर्ग रायपुर आने जाने का मार्ग
बिडोरा चौक, जंगलपुर, बीजाबैरागी, मोहगांव, बिरनपुर, चोरभट्टी, ढाप, कोंगियाकला, छीराहीडीह, नवागांव खुर्द, दनिया धमधा रोड होगा। कवर्धा से राजनांदगांव आने जाने के लिए मार्ग में बिडोरा चौक, जंगलपुर, बीजा बैरागी, मोहगांव, बिरनपुर, चोरभट्ठी, ढाप, कोंगियाकला, छिराहीडीह, नवागांव खुर्द, दनिया, उदान, तेंदुभांठा, जोम, बुंदेली, विचारपुर, भरदागोंड, कुकुरमुड़ा चौक तय किया गया हैं। राजनांदगांव रोड दुर्ग धमधा से साल्हेवारा बालाघाट (एमपी )की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिये मार्ग दनिया चौक, उदान, तेंदुभांठा, जोम, बुंदेली, विचारपुर, भरदागोंड, कुकुरमुड़ा, नर्मदा, मोहगांव, साल्हेवारा, बालघाट एमपी की ओर तय किया गया हैं। इस दौरान जिला यातायात पुलिस और स्वयंसेवी यातायात को सुगम बनाने पूरा सहयोग करेंगे।