प्यार में धोखे के बाद युवक ने जहर खा कर प्रेमिका के घर के सामने मचाया हंगामा

मामला खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम रेंगाकठेरा का
जहर सेवन करने वाला प्रेमी युवक ग्राम बसुला का रहने वाला

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छःसाल के प्यार में प्रेमिका से धोखा मिलने के बाद युवक ने प्रेमिका के घर के सामने जहर का सेवन कर लिया और देर तक हंगामा मचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है जिसमें प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका के घर के सामने जहर का सेवन करते हुये नजर आ रहा है और प्रेमिका को मिलने के लिये घर से बाहर बुला रहा है। बताया जा रहा है कि युवती खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम रेंगाकठेरा की रहने वाली है जिसका छः साल से राजनांदगांव के ग्राम बासूला निवासी सागर पिता ओमकार वर्मा से प्रेम संबंध था। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि युवक का अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर संबंध विच्छेद होने के बाद वह पागलों की तरह हरकत करने लगा और कीटनाशक दवाई का डिब्बा लेकर युवती के गांव पहुंच गया। कीटनाशक लेकर पहुंचे प्रेमी युवक ने प्रेमिका के घर के सामने जहर सेवन कर खूब हंगामा मचाया। घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है लेकिन सोशल मीडिया में प्यार में पागल युवक के वीडियो वायरल होने से यह खबर धीरे-धीरे आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों की मदद से युवक को उपचार के लिये खैरागढ़ लाया गया। खबर है कि इस घटना के बाद युवक को खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुये उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है। फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है और उसके घर में स्वास्थ्य लाभ लेने की जानकारी मिल रही है। उक्त मामले में जालबांधा पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जा सकती है।