पॉलीटेक्रिक में भारत का संविधान विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित

संविधान दिवस पर छात्रों ने निकाली रैली
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के शासकीय पॉलीटेक्निक में संविधान दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आयोजन के आरंभ में डॉ.बीआर आंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण किया गया तत्पश्चात संविधान में उल्लेखित अधिकारों एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डालकर व्यक्तिगत कर्तव्यों के प्रति ईमानदार रहने सभी को प्रेरित किया गया. संविधान के प्रस्तावना का वाचन कर राज्यगीत की प्रस्तुति दी गई. इस अवसर पर भारत का संविधान विषय पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता शामिल है.

प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया जहां विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इसी के साथ संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने रैली निकाली गई जो संस्था परिसर से डॉ.भीमराव आंबेडकर चौक में समाप्त हुई. चौक में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा को नमन कर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. प्राचार्य शंकर वराठे के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार कार्यक्रम में संस्था के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे. रैली के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह कोर्राम, सुश्री अंशु प्रीति कुजूर, संतोष कुमार सत्यवंशी एवं सहयोगी के रूप में प्रकाश चंद्र खरे, राम नारायण गोंड, सुरेन्द्र कुमार सिंहानी का योगदान सराहनीय रहा.
