पॉलीटेक्निक के स्वयंसेवकों ने लगाया एक दिवसीय जनजागरूकता शिविर
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पॉलीटेक्निक के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम गाड़ाघाट में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। मैं नहीं, आप के मूलमंत्र को आत्मसात कर आयोजित शिविर में पुरुष और महिला इकाई के कुल 60 स्वयंसेवकों ने भाग लेकर समाज सेवा और जनजागरूकता का संदेश दिया। इस शिविर में स्वयंसेवकों ने गाँव के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शालाओं में जाकर कई रचनात्मक और जागरूकतामूलक कार्यक्रम का आयोजन किया। प्राथमिक शाला में स्वयंसेवकों ने शिक्षा मित्र योजना के तहत बच्चों को पढ़ाया साथ ही विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ-सफाई की और दीवारों की पुताई कर प्रेरणादायक नारों का लेखन किया। शिविर में खेलकूद की गतिविधियाँ भी आयोजित की गई। प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए देसी खेल जैसे कितने भाई कितने और आलू दौड़ आयोजित किया गया जहां विजेताओं को प्रधानपाठक एसआर धुर्वे द्वारा पुरस्कृत किया गया। माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शालाओं में स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सुशासन पर मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना, केंद्र और राज्य की छात्रवृत्ति योजनाओं तथा एड्स जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संदेश दिया। शिविर संस्था के प्राचार्य एसबी वराठे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी बलवंत सिंह कोर्राम व अंशु प्रीति कुजूर, प्रकाश चंद खरे व आरएन गोंड़ के मार्गदर्शन में संचालित हुआ।