Advertisement
Untitled design
Untitled design
previous arrow
next arrow
Uncategorized

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय खैरागढ़ में विशेष संवाद के साथ हो रहा इंडक्शन प्रोग्राम

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़ में नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए चल रहे दो सप्ताहीय इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य शंकर वराठे के मार्गदर्शन में संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्थान की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक परंपरा से परिचित कराना, उनमें आपसी मित्रता, सहयोग एवं टीमवर्क की भावना विकसित करना तथा समाज व राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करना है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संतुलित जीवन शैली, पोषण, समय प्रबंधन, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं रोगों से बचाव जैसे विषयों पर जानकारी दी गई साथ ही विश्वविद्यालयीन शैक्षणिक गतिविधियों, सेमेस्टर परीक्षा एवं पुस्तकालय संबंधी जानकारियाँ भी साझा की गई। छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार, स्टार्टअप एवं लघु उद्योग स्थापित करने की दिशा में आवश्यक कौशल, मार्केट रिसर्च तथा वित्तीय प्रबंधन के बारे में भी अवगत कराया गया। इस संबंध में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र खैरागढ़ के अधिकारी ने विस्तृत चर्चा की साथ ही संस्थान के छात्रावास अधीक्षक सात्विक कुमार साहू ने छात्रावास में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी वहीं छात्रों के भविष्य में रोजगार एवं औद्योगिक प्रशिक्षण अवसरों के संबंध में प्रभारी ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी चंदन कुमार ने मार्गदर्शन प्रदान किया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page