
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन में ग्राम पेड़ीकला में पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों और मजदूरों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर पैरा लीगल वालंटियर कला प्रजापति ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार की देखभाल करते हैं उसी प्रकार प्रकृति की रक्षा और संवर्धन करना भी हमारी जिम्मेदारी है। हमारा जीवन पूरी तरह प्रकृति पर आधारित है लेकिन बढ़ते प्रदूषण के कारण विश्वभर में प्राकृतिक आपदाएं लगातार 4 बढ़ रही हैं। पेड़-पौधे और प्राकृतिक संसाधन हमारे जीवन की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं इसलिए पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है। शिविर के दौरान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इनमें मानव तस्करी एवं अनैतिक शोषण से पीड़ितों के लिए सहायता योजना अम्ल हमले से पीड़ितों के लिए सहायता योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाएं शामिल रहीं। इसके साथ ही आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांक 14 मार्च 2026 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि आपसी सहमति और भाईचारे से समझौता योग्य प्रकरणों का त्वरित एवं सरल निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराया जा सकता है। कला प्रजापति ने बताया कि कोई भी व्यक्ति निःशुल्क कानूनी सलाह प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की टोल फ्री सहायता संख्या 15100 पर संपर्क कर सकता है। शिविर में प्ली बारगेनिंग निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता, घरेलू हिंसा, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, आदिवासियों के अधिकार, बाल श्रम, साइबर अपराध से संबंधित हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा महिला हेल्पलाइन 181 की भी विस्तृत जानकारी दी गई।