पीवीटीजी बसाहवट ग्राम दरबान टोला में हुआ अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन
महिला बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
खेल प्रतियोगता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में एवं महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के आयोजन के उपलक्ष्य में जिले के छुईखदान विकासखंड के पीवीटीजी बसाहवाट ग्राम दरबान टोला में अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैगा किशोरी बालिका एवं महिलाओं का स्वास्थ जांच किया गया
इसके अलावा महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर सुपरवाइजर लक्ष्मी सर्वा ने मासिक धर्म के बारे में विस्तार पूर्वक विभिन्न जानकारियां दी एवं महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान रखने वाली सावधानियां के बारे में जानकारी दी। महिला बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगता का आयोजन कर विजेताओं को छुईखदान परियोजना अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही स्थानीय बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया इसके अलावा विशेष पिछड़ी जनजाति के किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण किया गया और इसका नियमित प्रयोग करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर जिला महिला बाल विकास अधिकारी आर के जामुल्कर कार्यक्रम के नोडल सुनील कुमार बंजारे परियोजना अधिकारी छुईखदान, खैरागढ़ परियोजना अधिकारी पद्मजा सिन्हा एवं परियोजना छुईखदान के समस्त पर्यवेक्षक ऋतु गुप्ता, खेमिन धुर्वे, माधुरी, लक्ष्मी सर्वा, कलेंद्री ध्रुव, प्रेमलता ध्रुव, पूजा वर्मा, मुकेश्वरि, भुनेश्वरी बंजारे साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सचिव, बैगा पटेलिन एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।