पीएम स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को संपत्ति-कार्ड का वितरण
प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हितग्राहियों से जुड़े
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को संपत्ति-कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के दोनों अनुविभाग में स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किया गया। इसी कड़ी में छुईखदान जनपद पंचायत सभाकक्ष में स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार पत्रक (पट्टा) का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत बुढ़ानभाट, गोपालपुर, लक्ष्मणपुर के हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के तहत स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग प्रदान की गई। इसके पश्चात मेरी पंचायत ऐप्लिकेशन (APPS) के बारे मे ट्रेनिंग दी गई। जनपद पंचायत छुईखदान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें ग्रामवासी द्वारा इसका लाभ लिया गया। इसके उपरांत प्रधानमंत्री का विजुवल प्रसारण सभी को दिखाया गया। प्रसारण समाप्ति बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वामित्व कार्ड 45 एवं मनरेगा जॉब कार्ड 25 लोगों को अतिथियों के हाथों वितरण किया गया। अतिथियों के द्वारा स्वच्छता एवं नशा मुक्ती का शपथ दिलाकर वृक्षारोपण किया गया। जिला मुख्यालय खैरागढ़ के संस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया गया। केसीजी जिले के नवनियुक्त जिला पंचायत सीईओ प्रेमकुमार पटेल ने प्रतिवेदन पेश करते हुए स्वामित्व योजना की रूपरेखा पर विस्तार प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा, सदस्य श्रीमती ममता राजेश पाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार, जिला भाजपा अध्यक्ष बिशेषर साहू, गोरेलाल वर्मा, जनपद सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा, लखन साहू, अरुणा बनाफर, हिमांचल राजपूत, अनूप वर्मा, तोपसिंग राजपूत सहित अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, एसडीएम सुश्री रेणुका रात्रे, छुईखदान जनपद सीईओ रवि कुमार सहित जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नागरिकगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे।