पीएम श्री स्कूल के जिला स्तरीय समर कैंप का समापन वेसलियन स्कूल खैरागढ़ में हुआ

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा जी के विशेष मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी जी के कुशल निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आर जे अंजनी गांगुली, विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ.पीसी लाल यादव, एक्सिस बैंक के क्लस्टर प्रभारी सुमीर कुमार पात्रो उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी जी ने किया। इस कार्यक्रम में जिले के चार पीएम श्री स्कूल, प्रा शा लालपुर कुकुरमुडा़, हाटभंजा एवं टिकरीपारा के शिक्षक एवं विधार्थी शामिल हुये। कार्यक्रम अतिथियों के द्वारा सरस्वती माता की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। डॉ. पीसी लाल यादव जी द्वारा विद्यार्थियों को अनेकों प्रकार के चुटकुला गीत कविता जनउला के माध्यम से मनोरंजन किया गया।
कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से लेकर 12:00 तक सफल पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सहायक संचालक श्रीमती रश्मि खरे ,नोडल अधिकारी पवन ददरिया, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल, मोनिका यादव, बीआरसी सुजीत चौहान, डॉ. मोनिका सिंह सहित समस्त पीएम श्री स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विभाष पाठक के द्वारा किया गया।