
भक्ति और संस्कृति से सराबोर रहा पूरा वार्ड

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। दीपावली पर्व पर पिपरिया वार्ड नं.2 में हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य मातर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पिपरिया वासियों के सहयोग से हुए इस पारंपरिक आयोजन में गांव की संस्कृति और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम खजरी घुमका से आए कलाकारों द्वारा गांव जोहार दोहा-नृत्य से हुई जिसने वातावरण को लोक-सुरों से सराबोर कर दिया। इसके बाद गौठान में खुड़हर देव और गौ माताओं की पूजा-अर्चना की गई। परंपरा के अनुसार कद्दू को गौ माताओं के झुंड में फेंककर उनके पैरों से तुड़वाया गया जिसे बाद में प्रसाद के रूप में तैयार किया गया। इस पारंपरिक अनुष्ठान में वार्डवासियों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। दोपहर बाद कार्यक्रम का दूसरा सत्र शुरू हुआ जिसमें भव्य झांकी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। छत्तीसगढ़ के 12 मासी लोक त्योहारों, भारत-पाक युद्ध पर देशभक्ति झांकी और राधा-कृष्ण की रासलीला व कालिया नाग दमन लीला को बेहद सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान दर्शक मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। कार्यक्रम का समापन वार्ड भ्रमण और विदाई जोहार के साथ हुआ। अंत तक वार्डवासियों की उपस्थिति और उत्साह देखने लायक था। यह आयोजन न सिर्फ भक्ति और आनंद से भरा रहा बल्कि छत्तीसगढ़ की जीवंत लोक परंपरा को भी नई पीढ़ी के सामने जीवंत कर गया।