पालिका में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों का भाजपा ने किया पलटवार
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पालिका में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस के आरोपों का भाजपा ने पलटवार किया है। नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर जनता के साथ धोखा करने व शौचालय निर्माण, सड़क मरम्मत विकास कार्य, सफाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है वहीं इस मामले में पलटवार करते हुये वार्ड नं.4 के भाजपा पार्षद सुमित टांडिया ने कहा पूर्व में सभापति रहे दीपक देवांगन अपने लोकप्रियता बढ़ाने अनर्गल बयान दे रहे हैं। जितना भी भ्रष्टाचार हुआ है उस समय राज्य में और पालिका में कांग्रेस की सरकार थी। उस समय दीपक देवांगन खुद स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग के सभापति थे उसी समय भ्रष्टाचार के कार्य को अंजाम दिया गया। टाँडिया ने उल्टा सवाल करते हुए कहा कि उस समय क्या देवांगन के मुंह में दही जमा हुआ था या सत्ता सरकार के दबाव में चुप बैठे हुये थे। आवाज क्यों नहीं उठाये आज सस्ती लोकप्रियता पाने अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं दीपक देवांगन जी को बता दूं आरसीसी कुर्सीया, जिम सामग्री के खरीदी में लाखों का घोटाला कांग्रेस शासन में हुआ। शौचालय निर्माण व सफाई के नाम पर लाखों रुपये का फर्जी बिल लगाकर कांग्रेस शासन में खर्च किये स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग खुद दीपक देवांगन लेकर बैठे हुये थे उस समय मौन क्यों बैठे थे। जो भी मामला नगर पालिका में उजागर हो रहा है सभी मामला कांग्रेस शासन का है कांग्रेस के पास वर्तमान में कोई मुद्दा नहीं है नगर पालिका से सत्ता जाने के बाद कांग्रेसी बौखला गये हैं।