पालिका में पीआईसी के गठन के बाद चुटकी ले रहे विरोधी
विधायक प्रतिनिधि की तीखी प्रतिक्रिया-पालिका में हो रहा बड़ा खेला
भाजपा की कथनी और करनी में अंतर रचा जा रहा राजनीतिक षड्यंत्र
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पालिका में पीआईसी के गठन के बाद अब चुटकियों का दौर शुरू हो गया है।
पीआईसी गठन को लेकर विधायक प्रतिनिधि ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि पालिका अध्यक्ष का अधिकार स्वतंत्र है और पीआईसी में किस पार्षद को शामिल करना है भाजपा का अंदरूनी मामला था लेकिन पालिका में निर्वाचित भाजपा के वरिष्ठ पार्षदों को नहीं लिया गया। ज्ञात हो कि वार्ड क्रमांक 19 के वरिष्ठ पार्षद चंद्रशेखर यादव इस सत्र में नगर पालिका के अध्यक्ष के प्रत्याशी रहे हैं तथा वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद अजय जैन कुछ माह पहले तक वर्तमान बॉडी में नेता प्रतिपक्ष के पद पर आसीन रहे। ऐसे अनुभवी पार्षदों को पीआईसी में जगह नहीं मिली जिससे भाजपा की करनी और कथनी स्पष्ट तौर पर समझ आ रही है। छत्तीसगढ़ शासन से नये अध्यक्ष नियुक्ति में भी श्री यादव प्रबल दावेदार थे। वहां भी कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत नहीं किया गया। श्री देवांगन ने चुटकी लेते हुये कहा हैं कि ऐसा कर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व खैरागढ़ को कहां ले जाना चाह रहा है समझ से परे है।