पालिका के मणिकंचन केन्द्र में बन रहे रंग-बिरंगे दीवाली दीप

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका द्वारा नगर के टिकरापारा में संचालित मणिकंचन केन्द्र क्र.02 में दीपावली पर्व को रंगीन बनाने रंग-बिरंगे दीये का निर्माण किया जा रहा है. गोबर से बने रंगीन दीये को देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं और घरों में दीप जलाने रंगीन दीयों की खरीददारी कर रहे हैं. मणिकंचन केन्द्र प्रभारी उर्मिला यादव ने बताया कि इस वर्ष दीपावली में 10 हजार दीये बिक्री करने का लक्ष्य हैं वहीं दीपावली नजदीक आते ही दीये की बिक्री शुरू हो गई है. विश्वविद्यालय के कैंपस-2 में स्टॉल लगाकर दिये की बिक्री शुरू की गई है, जहां कलेक्टर गोपाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर आभा तिवारी, नगर पालिका के सीएमओ प्रमोद शुक्ला सहित अधिकारी मणि कंचन केंद्र में बने गोबर के दीपों को देखने ने पहुंचे थे और उन्होंने दीपों की खरीदारी भी की.
बीते साल जमकर हुई थी दीये की खरीददारी
दिवाली में बीते साल गोबर से बने दीपकों की एसडीएम कार्यालय व नगर पालिका के सभा कक्ष में दीये का स्टॉल लगाया गया था जहां लगभग 3000 से अधिक दीये की बिक्री की गई थी वहीं दुर्ग, भिलाई, रायपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भी स्टाल लगाए जाते हैं. इस साल भी गोबर से निर्मित रंग-बिरंगे दियों की बिक्री के लिए स्टॉल लगाया जाएगा, कलेक्टर गोपाल वर्मा ने निर्देश दिया है कि 7 नवंबर को मतदान के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में स्टॉल लगाएंगे.
पालिका के मार्गदर्शन में बनवाये जा रहे दीये
नगर पालिका प्रशासन के मार्गदर्शन में गोबर से दीयों का निर्माण कराया जा रहा है रहा है, उक्त कार्य में नगर पालिका के सीएमओ प्रमोद शुक्ला व समन्वयक शरद चंद्र पांडे का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है. बता दे कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोबर से दीये का निर्माण किया जा रहा है लेकिन इस वर्ष दीये को आकर्षक बनाने के लिये कर्मचारियों के द्वारा दीये को विभिन्न रंगों से सजाया जा रहा है जिसे देखकर लोग सहज ही आकर्षित हो रहे हैं और खरीददारी कर रहे हैं. वही मनी कंचन केंद्र में दिए बनाने सभी लोग कार्य कर रहे रहे हैं. केन्द्र प्रभारी श्रीमती यादव ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लगातार गोबर के रंग-बिरंगी आकर्षक दीये बनाये जा रहे हैं और बीते वर्ष से इन दीयों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है, उम्मीद है इस साल गोबर से बने दीपकों की बिक्री और अधिक होगी.