पाकिस्तान में अचानक हुई 35 लोगों की मौत, जानिए कैसे और क्यों
सत्यमेव न्यूज/ऐजेंसी पाकिस्तान में 35 लोगों की अचानक मौत हो गई है घटना में बड़ी तादाद में लोग घायल भी हुए हैं. मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल पाकिस्तान में जमीन धंसने से कई मकान भी मिट्टी में दब गए हैं. देश के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश से सड़कें बंद हो गई हैं और सैकड़ों मकान धंस गए हैं.
मौसम विशेषज्ञ मार्च में हुई अचानक बर्फबारी और भारी बारिश से अचरज में हैं. उत्तर-पश्चिमी ख़ैबर पख्तूनख्वा के किर्क ज़िले के रहने वाले हाजित शाह ने कहा कि अपनी ज़िंदगी उन्होंने ऐसी बर्फबारी और बारिश इससे पहले एक बार ही देखी थी.
यहां भारी बारिश की वजह से कम कम से कम 150 मकान बुरी तरह ध्वस्त हो गए हैं जबकि 500 अन्य क्षतिग्रस्त हुए हैं.
ज्यादातर नुकसान खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में हुआ है. यहां कुछ जिलों में बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप है.