पांडादाह रक्तदान शिविर मे युवाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने किया उत्साहवर्धन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला रक्तवीर संगठन के तत्वावधान में ग्राम पांडादाह स्थित हाईस्कूल परिसर में एक दिवसीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्तदान महादान है इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। युवा वर्ग नियमित रूप से रक्तदान कर समाज की सेवा में योगदान दे। शिविर में गांव के युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया। मुख्य अतिथि ने सभी रक्तदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास कई जिंदगियों को बचाने में सहायक होगा। इस अवसर पर विक्रांत ने जिला रक्तवीर संगठन और आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।