Advertisement
राजनांदगांव

पांंडादाह में रथयात्रा मनाने मंदिर सेवा समिति की बैठक संपन्न

एक जुलाई को धूमधाम से बनेगा रथयात्रा पर्व

12 बजे भगवान जगन्नाथ की होगी परिक्रमा

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आगामी 1 जुलाई को ग्राम पांडादाह में रथयात्रा मनाये जाने को लेकर मंदिर सेवा समिति पांडादाह की बैठक संपन्न हुई. बैठक में रथ यात्रा पर्व को अत्यंत उत्साह पूर्वक मनाये जाने का निर्णय लिया गया. शुभ मुहूर्त के तहत दोपहर 12 बजे भगवान जगन्नाथ जी कांधे में बैठकर मंदिर परिक्रमा करेंगे, इसके पूर्व 11 बजे ठाकुर जुगल किशोर मंदिर से निशान यात्रा भक्तजनों की उपस्थिति में निकाली जायेेगी जो गांव के मुख्य मार्ग से होते हुये मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगी. राजनांदगांव जिले के सुप्रसिद्ध भारत बैंड पार्टी आध्यात्मिक धुनों के साथ पूरे गांव में परिक्रमा की जायेगी. इसके पूर्व गुरूवार 30 जून को प्रात: 10 बजे से अखंड राम नाम संकीर्तन का शुभारंभ किया जायेगा जो 1 जुलाई की सुबह 10 बजे तक संकीर्तन अखंड रूप से जारी रहेगा. इसके पश्चात रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक सुप्रसिद्ध सरस सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया जायेगा. मंदिर समिति ने लोगों से विनम्र आग्रह किया है कि 30 जून एवं 1 जुलाई को मांस-मदिरा का सेवन पूरे अंचल में बंद रहेगा. अधिक संख्या में रथयात्रा पर्व में पांडादाह पहुंचने वाले व्यापारियों से कोई कर नहीं लिया जाएगा बल्किी सभी अपना व्यवसाय नि:शुल्क कर सकते हैं. ज्ञात हो कि बीते 2 वर्ष से कोरोना महामारी के कारण रथयात्रा मेला स्थगित रहा, इस वर्ष गांवों में मुनादी कराकर संपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के प्रथम जगन्नाथ मंदिर होने के कारण पूरे छत्तीसगढ़ से लोग यहां भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने आते हैं. बैठक में मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पं.मिहिर झा सहित समिति के सदस्य पं.ओम झा, संतोष पुजारी, सुयश खरे, आरती महोबिया, रिंकू महोबिया, रघुनाथ वर्मा, रामेश्वर रामटेके, संतोष कर्ष, राजू यादव सहित लोग सम्मिलित हुये. बीबीसी गु्रप के उद्योगपति उत्तम सिंह ठाकुर ने भारत बैंड पार्टी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुये रथ यात्रा पर्व को उत्साह से मनाये जाने अपना विचार प्रकट किये वहीं थाना प्रभारी नीलेश पांडेय की सलाह पर अस्थाई पुलिस चौकी मेला स्थल पर लगाने की व्यवस्था की गई है. दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर सभी व्यवस्था बनाई गई है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page