नशे से बचकर युवा खुद को महान बना सकते हैं- दशमत

ग्राम टेकापार में ग्रामीणों सहित सेवा योजना के छात्रों को किया प्रोत्साहित
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम टेकापारकला में बीटीआई के छात्रों द्वारा एनएसएस प्रभारी केके वर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर आयोजित है जहां छठवें दिन स्वच्छता के साथ नशा मुक्त, शिक्षा एवं अन्य योजनाओं के विषय मे ग्रामवासियों को विधिक जानकारी दी गई. एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्रीमती दशमत उत्तम जंघेल ने ग्रामीणों सहित एनएसएस के छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इतिहास इसका साक्षी है कि कोई भी व्यक्ति नशे का आदि होकर महान नहीं बन सकता. नशे से परहेज कर और पूरे अनुशासन में रहकर हम अपना, अपने परिवार का और इस देश का कल्याण कर सकते हैं. इस दौरान किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन वर्मा और किसान नेता उत्तम जंघेल उपस्थित रहे.