KCG
पर्यटन की जानकारी के साथ छात्रों ने बनाये ग्रीटिंग कार्ड

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पर्यटन की जानकारी के साथ छात्रों ने ग्रीटिंग कार्ड बनाकर रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की. नगर में संचालित अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल में विगत दिनों छात्रों के रचनात्मक विकास के लिए संस्था द्वारा आयोजन हुआ. छात्रों को पर्यटन की जानकारी के साथ ग्रीटिंग्स बनाने का हुनर सिखाया गया. इसके लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में पांच सबसे खूबसूरत ग्रीटिंग्स चुने गये जिसमें छात्र लोशी देवांगन, श्लोक ढेखवारे, आयत मनिहार, हेमा देवांगन व दिव्यांश मानकर की ग्रीटिंग को चयनित किया गया. इस दौरान अल्फा मॉडल स्कूल के टीचर्स व स्टाफ मौजूद थे.