गातापार पुलिस ने मुढ़ीपार में निकाली नशामुक्ति रैली

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गातापार जंगल पुलिस ने नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान निजात के तहत ग्राम मुढ़ीपार में नशामुक्ति रैली निकाली. एसपी राजनांदगाँव के निर्देशानुसर चलाये जा रहे अभियान विजुअल पोलिसिंग व निजात अभियान के तहत 17 जुलाई को ग्राम मुढ़ीपार में नारकोटिक ड्रग्स से बचाव व नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दी गई. इस दौरान थाना प्रभारी जीतेन्द्र डहरिया ने सडक़ सुरक्षा सप्ताह रोड सेफ्टी के सम्बंध में जानकारी, साइबर फ्रॉड के सम्बंध में जानकारी विशाल रैली के माध्यम से दी. ग्राम मुढ़ीपार में टीआई द्वारा संचालित यूथ क्लब के युवा एवं समस्त थाना स्टाफ द्वारा पूरे ग्राम में निजात रथ के साथ पैदल भ्रमण किया गया जिसमें महिला समूह व युवा मितान क्लब ने स्वस्फूर्त भागीदारी निभाई. अभियान को गांव के सरपंच एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सराहा.
