पर्दे के कपड़े का फंदा बनाकर व्यवसायी ने की आत्महत्या
जैन समाज का प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी था मृतक
घटना स्थल में मिला सुसाइड नोट, मौत का कारण अस्पष्ट
सुसाइड नोट में परिजनों को लिखा पत्नी व बच्चे का ख्याल रखें
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के गोल बाजार दीवान बाड़ा स्थित जैन समाज के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी निर्मलचंद कोठारी उर्फ नरेन्द्र पिता स्व.मोतीलाल कोठारी उम्र 50 वर्ष ने बीती रात अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह नौकर जब घर पहुंचा तब उसे पंखे पर लटका देखा और जानकारी पड़ोसियों सहित परिजनों को दी जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गौरतलब है कि बेहद सहज व मिलनसार स्वभाव के धनी नरेन्द्र दीवानबाड़ा स्थित अपने निज निवास में ही कपड़ा दुकान का संचालन करते थे. मकान के तीसरे माले में स्थित स्टोर रूम में पंखे में झूलकर नरेन्द्र ने आत्मघाती कदम उठाया. बताया जा रहा है कि आत्महत्या के लिये नरेन्द्र ने पर्दे के कपड़े का फंदा बनाया और 29 जनवरी की देर रात अपनी ईह लीला समाप्त कर ली. घटना स्थल से मृतक द्वारा लिखित सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है जिसमें उसने स्वयं की इच्छा से आत्महत्या करना स्वीकार किया है और किसी को भी जिम्मेदार नहीं बताया है वहीं दूसरी ओर सुसाइड नोट में नरेन्द्र ने पत्नी व तकरीबन डेढ़ साल के अपने पुत्र का ख्याल रखने परिजनों से गुजारिश की है.
दिवंगत नरेन्द्र की खुद की संतान नहीं थी लेकिन अपने खुशमिजाज स्वाभाव के कारण उन्होंने तकरीबन 15 साल पहले सगे साले की बेटी को गोद लिया था और बेहतर परवरिश के बाद उसकी धूमधाम से शादी भी कराई थी. दत्तक पुत्री के विवाह के बाद नरेन्द्र ने डेढ़ साल पहले एक बेटे को भी गोद लिया था. बताया जा रहा है कि जयपुर से संवैधानिक प्रक्रिया के बाद उसने एक पुत्र को गोद लिया था और पत्नी तथा पुत्र के साथ बेहद खुश था लेकिन कुछ दिन पहले ही नरेन्द्र ने अपनी पत्नी व बच्चे को राजनांदगांव परिजनों के यहां छोड़ दिया था और बहरहाल वह खैरागढ़ स्थित अपने मकान में अकेले रह रहा था जिसके बाद सोमवार की सुबह उसकी आत्महत्या की खबर मिली. नरेन्द्र की असमय मौत की खबर सुनते ही जैन समाज के लोग स्तब्ध हो गये और पुलिस को सूचना देने के बाद मकान के तीसरे माले से शव को बाहर निकाला गया तथा पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में दाऊचौरा स्थित जैन मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. घटना के बाद परिजन स्तब्ध है और जैन समाज में शोक की लहर दौड़ गई है. पड़ोस में रहने वाले मृतक नरेन्द्र के मित्रवत शरद जैन ने बताया कि घटना से सभी स्तब्ध हैं और यह बात यकीन करने लायक नहीं है कि उन्होंने आत्महत्या कैसे कर ली. आत्महत्या की वजह का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है.
व्यवसायी द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद घटना स्थल से सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उनके द्वारा आत्महत्या के लिये स्वयं को कारण बताया गया है तथा पत्नी व बच्चे का ख्याल रखने की बात लिखी गई है. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, पुलिस विवेचना में जुटी हुई है.
राजेश साहू, डीएसपी व थाना प्रभारी खैरागढ़