परिवार सहित कान्हा किसली घूमने जा रहे हैं सचिन तेंदुलकर से खैरागढ़ जिला पुलिस ने की पूछताछ
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आश्चर्यजनक पर यह खबर सच है कि छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस के जवानों ने क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर से पूछताछ की है. दरअसल सचिन तेंदुलकर मंगलवार की रात अपनी कार से परिवार सहित छुट्टियां बिताने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध राष्ट्रीय अभ्यारण कान्हा किसली जा रहे थे. मंगलवार 24 अक्टूबर की रात तकरीबन 8:00 बजे सचिन तेंदुलकर की कार को सबसे पहले खैरागढ़ जिले के मोहगांव थाना क्षेत्र में बने चेक पोस्ट पर पुलिस के जवानों ने रोका, इसके बादकुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम साल्हेवारा और फिर मध्य प्रदेश की सीमा पर ग्राम खादी पुलिस चेक पोस्ट पर पुलिस के जवानों से तेंदुलकर की भेंट हुई. जिले में आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस के जवानों ने तेंदुलकर की गाड़ी को भी रुकवाया लेकिन उन्हें पता नहीं था कि जिस लग्जरी कार को वो रुकवा रहे हैं उसमें क्रिकेट के भगवान बैठे हुए हैं, लेकिन जैसे ही जांच पड़ताल के लिए रूकवाई गई लग्जरी कार में खैरागढ़ पुलिस के जवानों ने सचिन तेंदुलकर को देखा, मानो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. पर नियमों की मुताबिक पुलिस ने बकायदे सचिन तेंदुलकर से पूरी पूछताछ की. सचिन ने बताया कि वह छुट्टियां बिताने कान्हा किसली जा रहे हैं.
तेंदुलकर एंड फैमिली ने जांच में किया पूरा सहयोग
सचिन तेंदुलकर छत्तीसगढ़ के तीनों चेकपोस्ट में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से पूरी विनम्रता से पेश आए और जांच में पूरा सहयोग किया. इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र माने जाने वाले थाना मोहगांव, थाना साल्हेवारा और ग्राम खादी अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट पर पुलिस जवानों का जांच में पूरा सहयोग करते दिखे. इस दौरान पुलिस के कुछ जवानों ने सचिन तेंदुलकर के साथ सेल्फी भी ली है जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.